Thursday, July 11, 2013




वह शख्स
जो थककर बैठ गया
उसका जीवट
उसे जवाब दे गया
जो शख्स
औरों से अलग था
अन्यतम था
जो शख्स
सफलता से बस
एक फर्लांग पर था
जो शख्स
अपने को कहीं से भी
लौटा ले जा सकता था
कितना अजीब लगता है
जब वही शख्स
थककर लौट जाता है
और उसे अपने को
अपनी शख्सियस से अलग करना पड़ता है।