वह शख्स
जो थककर बैठ गया
उसका जीवट
उसे जवाब दे गया
जो शख्स
औरों से अलग था
अन्यतम था
जो शख्स
सफलता से बस
एक फर्लांग पर था
जो शख्स
अपने को कहीं से भी
लौटा ले जा सकता था
कितना अजीब लगता है
जब वही शख्स
थककर लौट जाता है
और उसे अपने को
अपनी शख्सियस से अलग करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment